Most Important General Knowledge Questions in Hindi Set 16


Most Important General Knowledge Questions in Hindi Set 16


Most Important General Knowledge Questions in Hindi Set 16: Today we have updated our 16th post under Gk in Hindi Set Series. There are 50 Questions Answers in Hindi which can be very helpful for you while preparing for competitive examinations in 2017.

We have includes questions from polity, modern history, current affairs, science and geography in world in this post.

Below are Top 50 जनरल नालेज प्रश्न उत्तर। For your Best Preparations we have selected the best gk questions answers in Hindi.
Read Now these Easy General Knowledge questions in Hindi and Improve your GK level for Next Government examinations.

Below questions will be very helpful for you if you are preparing for SSC 10+2 Exams level in 2017.
So read all of these questions in Hindi.

These questions are also important for students in schools (Class 10th-12th).


हिंदी में 50 जनरल नालेज प्रश्न उत्तर


प्रश्न (1) नगरपालिका के विघटन के कितने माह के भीतर इसका चुनाव कराना अनिवार्य है?
उत्तर:- 6 माह ।

प्रश्न (2) किस वायसराय के कार्यकाल में 1916 ई. में पूना में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई?
उत्तर:- लॉर्ड चेम्सफोर्ड ।

प्रश्न (3) भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार है?
उत्तर:- जलोढ़ मिट्टी ।

प्रश्न (4) किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं?
उत्तर:- 8

प्रश्न (5) ‘केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन’ की स्थापना कब की गई?
उत्तर:- मई, 1951 ई. में ।

प्रश्न (6) ‘साइमन कमीशन’ कब नियुक्त किया गया?
उत्तर:- 1927 ई. में ।

प्रश्न (7) कौन-सा पोषक तत्व सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है?
उत्तर:- कार्बोहाइड्रेट ।

प्रश्न (8) ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ की किसने स्थापना की?
उत्तर:- विलियम जोंस ने ।

प्रश्न (9) ‘माण्डी’ किस राज्य का प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर:- गोवा का ।

प्रश्न (10) भूस्थैतिक उपग्रह पृथ्वी तल से लगभग कितनी ऊंचाई पर स्थित होते हैं?
उत्तर:- 36000 किमी. ।

प्रश्न (11) अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में किसने स्वर्ण गुंबद बनवाया था?
उत्तर:- रणजीत सिंह ।

प्रश्न (12) ‘विश्व जल दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर:- 22 मार्च को ।

प्रश्न (13) 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में कौन-सा विषय जोड़ा गया?
उत्तर:- जनसंख्या नियंत्रण ।

प्रश्न (14) कौन-सी धातु ‘इटाई-इटाई रोग’ पैदा करती है?
उत्तर:- कैडमियम ।

प्रश्न (15) हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल को ‘मृतकों का टीला’ कहा जाता है?
उत्तर:- मोहनजोदड़ो को ।





प्रश्न (16) संविधान के किस संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया है?
उत्तर:- 42वें संविधान संशोधन द्वारा ।

प्रश्न (17) पृथ्वी अपनी धूरी पर घूमती है, यह सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया था?
उत्तर:- कॉपरनिकस ने ।

प्रश्न (18) संसद के किस सदन के विघटन करने की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है?
उत्तर:- लोकसभा ।

प्रश्न (19) ‘ओणम’ किस राज्य का लोकनृत्य है?
उत्तर:- केरल का ।

प्रश्न (20) बॉक्साइट किसका अयस्क है?
उत्तर:- एल्युमीनियम का ।

प्रश्न (21) वर्ष 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्टन्न्मंडल खेलों में कौन-से दो नए खेल जोड़े गए?
उत्तर:- टेनिस तथा धनुर्विद्या ।

प्रश्न (22) बाल गंगाधर तिलक ने किसे ‘भारत का हीरा’ कहा था?
उत्तर:- गोपाल कृष्ण गोखले को ।

प्रश्न (23) ‘सुनामी’ किस भाषा का शब्द है?
उत्तर:- जापानी ।

प्रश्न (24) लॉर्ड विलियम बेंटिंक किस एक्ट के तहत भारत का गवर्नर जनरल बना था?
उत्तर:- 1833 चार्टर एक्ट द्वारा ।

प्रश्न (25) किस वायसराय के कार्यकाल में प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध हुए थे?
उत्तर:- वारेन हेस्टिंग्स के ।


1 total views, 1 views today

The post Most Important General Knowledge Questions in Hindi Set 16 appeared first on gkquestionbank.com.

Comments