UPSSSC VDO Solved Previous Year Papers in Hindi | PDF Download


UPSSSC VDO Previous Year Paper 2016 in Hindi - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) की भर्ती परीक्षा 2016 का आयोजन 05/06/2016 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा समूह 'ग' (Group C) के अंतर्गत आयोजित हुई थी। जिसमें कुल 80 प्रश्न हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता, सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं सामान्य ज्ञान पर पूछे गए थे। इन सभी प्रश्नों का हल विकल्प को काला (Bold) करके दिखाया गया है। इन प्रश्नों के अध्ययन से आप UPSSSC की आगामी होने वाली सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा का पैटर्न व आने वाले प्रश्न समझ सकते है।


भाग-I: हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता एवं भाग-II: सामान्य बुद्धि परीक्षण के लिए क्लिक करें

भाग-III: सामान्य ज्ञान


51. विश्व में वर्ष 2016-17 के रक्षा बजट पर भारत का विभिन्न देशों की तुलना में कौन सा स्थान है?
(a) दूसरा (b) चौथा
(c) पाँचवा (d) छठा

52. पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
(a) बाबर – लोधी (b) अकबर – हेमू
(c) अली रजा – चन्द्रगुप्त मौर्य (d) अकबर – लोध

53. किस भारतीय खिलाड़ी ने वर्ष 2016 की ओलम्पिक प्रतियोगिता में बॉक्सिंग खेल हेतु योग्यता प्राप्त की है?
(a) देवेन्द्र सिंह (b) विजेन्द्र सिंह
(c) शिवा थापा (d) दिनेश कुमार

54. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी से पूर्व भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लार्ड माउन्टबेटन (b) लार्ड इरविन
(c) वारेन हेस्टिंगस (d) लार्ड मेम

55. पृथ्वी की संरचना में रसायनिक लौह तत्व (IRON) की कितनी मात्रा होती है?
(a) लगभग 20%-22% (b) लगभग 25%-27%
(c) लगभग 40%-42% (d) लगभग 32%-35%

56. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तर-प्रदेश राज्य की जनसंख्या घनत्व क्या है?
(a) 661 प्रति वर्ग किलोमीटर (b) 573 प्रति वर्ग किलोमीटर
(c) 828 प्रति वर्ग किलोमीटर (d) 785 प्रति वर्ग किलोमीटर

57. उत्तर प्रदेश राज्य का वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट अनुमान वर्ष 2015-16 के वास्तविक बजट अनुमान की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हुआ है?
(a) 20.12% (b) 18.60%
(c) 14.61% (d) 12.10%

58. पृथ्वी का अर्धव्यास कितना है?
(a) 5999 किलोमीटर (b) 6371 किलोमीटर
(c) 6990 किलोमीटर (d) 9066 किलोमीटर

59. उत्तर प्रदेश राज्य में किस जनपद में लिंग अनुपात सबसे अधिक है?
(a) Azamgarh/आजमगढ़ (b) Deoria/देवरिया
(c) Gorakhpur/गोरखपुर (d) Jaunpur/जौनपुर

60. निम्न में से किसने उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यपाल का पदभार कभी नहीं संभाला?
(a) श्री चन्द्र भानू गुप्ता (b) श्री एच.पी. मोदी
(c) श्री कन्हैयालाल मणिकलाल मुन्शी (d) श्री दुर्गुला रामकृष्ण राव

61. किस आन्दोलन के लिए महात्मा गाँधी द्वारा ”करो या मरो’ का नारा दिया गया था?
(a) पूर्ण स्वराज आन्दोलन (b) भारत छोड़ा आन्दोलन
(c) डांडी मार्च (नमक सत्याग्रह) आन्दोलन (d) खिलाफत आन्दोलन

62. “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च (b) 8 अगस्त
(c) 5 सितम्बर (d) 9 नवम्बर

63. किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) मंगल ग्रह (b) शुक्र ग्रह
(c) बुध ग्रह (d) बृहस्पति ग्रह

64. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) राजा राम मोहन राय (b) स्वामी विवेकानन्द
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती (d) राजा राधाकांत देव

65. उत्तर प्रदेश राज्य में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया?
(a) वर्ष 1986 में (b) वर्ष 1982 में
(c) वर्ष 1989 में (d) वर्ष 1991 में

66. निम्न में से कौन सा स्थान स्टील निर्माण से सम्बन्धित ‘ नहीं है?
(a) जमशेदपुर, झारखण्ड (b) बर्नपुर, पश्चिम बंगाल
(c) झरिया, झारखण्ड (d) दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल

67. उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न में से किस लोकायुक्त का कार्यकाल सर्वाधिक रहा है?
(a) न्यायमूर्ति मिर्जा मोहम्मद मुर्तला हुसैन (b) न्यायमूर्ति कैलाश नाथ गोयल
(c) न्यायमूर्ति एन.के. मेहरोत्रा (d) न्यायमूर्ति सुधीर चन्द्र वर्म

68. भारत का राष्ट्र चिन्ह कहाँ से लिया गया है?
(a) गया स्थित बौद्ध विहार से (b) कोलकाता स्थित संग्रहालय से
(c) पटना स्थित संग्रहालय से (d) सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से

69. “कन्या विद्या धन योजना” के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किस कक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन हेतु धनराशि दी जाती है?
(a) पाँचवी कक्षा (b) आठवीं कक्षा
(c) दसवीं कक्षा (d) बारहवीं कक्षा

70. निम्न में से क़िस पर्वतीय स्थान की ऊँचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(a) दार्जिलिंग (b) ऊटी
(c) शिमला (d) डलहौज

71. निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
(a) बलवंत राय मेहता समिति की (b) स्वर्ण सिंह समिति की
(c) आयंगर समिति की (d) ठक्कर आयोग की

72. वर्ष 2016 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र श्रेणी में किस ने ऑस्कर प्राप्त किया?
(a) ए. आर. रहमान ने (b) आसिफ कपाडिया ने
(c) दीपा मेहता ने (d) आर. बालकी ने

73. हाल ही में समाजवादी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि कितने से बढ़ाकर कितनी की गई है?
(a) Rs. 200 से Rs. 300 प्रति माह (b) Rs. 300 से Rs. 400 प्रति माह
(c) Rs. 400 से Rs. 500 प्रति माह (d) Rs. 500 से Rs. 600 प्रति माह

74. वर्ष 2015 का भारत के राष्ट्रीय खेल के लिये अर्जुन पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) श्रिजेश रवीन्द्रन (b) अभिलाश म्हात्रे
(c) बबिता कुमारी (d) सतीश शिवलिंगम

75. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) बाबरनाम – बाबर (b) शाहजहाँ नाम – मुहम्मद ताहिर
(c) हुमायूँ नामा – हुमायूँ (d) तुजुक-ए-जहाँगीरी – जहाँगीर

76. भारतीय संविधन के अनुच्छेद-368 का सम्बन्ध किससे है?
(a) वित्त आयोग के गठन से (b) संविधान संशोधन प्रक्रिया से
(c) आपातकालीन उपबन्ध से (d) निर्वाचन आयोग के गठन से

77. किसी कंम्प्यूटर में कौन-कौन सी कम्प्यूटर कुंजी दबाने से सम्पूर्ण आलेख का चयन किया जाता है?
(a) CTRL+ K (b) CTRL + A
(c) ALT + F5 (d) SHIFT + A

78. बाइनरी संख्या (Binary number) 1011 का दशमलव समतुल्य क्या होगा?
(a) 8 (b) 9
(c) 11 (d) 15

79. निम्नलिखित में से क्या कम्प्यूटर प्रणाली से सम्बन्धित नहीं है?
(a) PPP (b) FTP
(c) URL (d) EPF

80. किसी कम्प्यूटर की Permanent Memory क्या कहलाती है?
(a) RAM (b) CD-ROM
(c) ROM (d) CPU

Comments

  1. Jee Main Admit Card 2020 will be released by NTA on jeemain.nic.in. Candidates can check here Jee main 2020 admit card dates, exam pattern and syllabus

    ReplyDelete
  2. In this article we are sharing all the details for jee main eligibility criteria 2020 .Read more about jee main eligibility criteria 2020.

    ReplyDelete

Post a Comment