UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2016 हल पेपर
भाग-1: हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता
निर्देश (1-5) : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. सूरदास के गुरु कौन थे?
(a) रामानन्द (b) रामदास
(c) वल्लभाचार्य (d) विट्ठलनाथ
2. छंद पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते हैं?
(a) गति (b) यति
(c) तुक (d) गण
3. जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप ले ले, विचार के तार टूट जाएँ, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) योजक (b) अल्पविराम
(c) उद्धरण चिन्ह (d) पूर्ण विराम
4. अमर्ष क्या है?
(a) एक काव्य दोष (b) एक संचारी भाव
(c) एक काव्य गुण (d) एक अलंकार
5. कबीरदास की भाषा कौन-सी थी?
(a) ब्रज (b) खड़ी बोली
(c) कन्नौजी (d) सधुक्कड़ी
निर्देश (प्रश्न संख्या 6-7) : निम्नलिखित मुहावरों के लिए उचित विकल्प चुनिए।
6. द्रोपदी का चीर’ का अर्थ है
(a) नारी का अपमान करना (b) शर्मनाक कार्य
(c) कभी समाप्त न होना (d) सुन्दर स्त्री
7..”कूप मंडूक होना” का अर्थ है
(a) कुएँ में गिरना (b) मूर्ख होना
(c) मात देना (d) सीमित ज्ञान या सीमित अनुभव होना
8. इस प्रश्न में वाक्य के पहले और अन्तिम भाग को क्रमशः (1) और (6) की संख्या दी गई है। बीच में आने वाले अंश को चार भागों में बांटकर (य), (र), (ल), (व) संख्या दी गई है। यह चारों उचित क्रम में नहीं है। इन चारों को उचित क्रम में लगाइए। ताकि एक शुद्ध वाक्य का निर्माण हो।
(1) सामाजिक जीवन में
(य) क्रोध की जरूरत बराबर पड़ती है।
(र) मनुष्य दूसरों के द्वारा पहुँचाए जाने वाले बहुत से।
(ल) यदि क्रोध न हो तो
(व) कष्टों की चिर निवृत्ति का
(6) उपाय ही न कर सके।
(a) य ल र व (b) व य र ल
(c) र य ल व (d) ल र व य
9. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
पूरब और उत्तर के बीच की दिशा
(a) आग्नेय (b) ईशाने
(c) वायव्य (d) नैऋत्य
10. ‘वलय’ शब्द का अर्थ चिन्हित कीजिए।
(a) वृक्ष की छाल (b) गोलाकार घेरा
(c) मृग छाल (d) आवरण
11. नीचे दिए गए शब्दों में से अव्यवीभाव समास का चयन कीजिए।
(a) पाप-पुण्य (b) आजीवन
(c) घुड़सवार (d) पीताम्बर
12. “ठीक समय पर आ जाना” में कौन-सा कारक है?
(a) कर्म (b) करण
(c) सम्प्रदान (d) अधिकरण
13. ”मंदिर – मंदिरा” युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन सा होगा?
(a) पूजाघर – पुजारी (b) घर – सवारी
(c) गुफा – बड़ी गुफा (d) देवालय – अश्वशाला
14. निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है–
(a) मेरे आते ही वर्षा होने लगी। (b) उसके जाने के बाद वर्षा होने लगी।
(c) वह घर से निकला और वर्षा होने लगी। (d) ज्यों ही वह घर से निकला, वर्षा होने लगी।
निर्देश (प्रश्न संख्या 15-18) : काव्याशं को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आज बरसों बाद उठी है इच्छा
हम कुछ कर दिखाएँ
एक अनोखा जश्न मनाएँ
अपना कोरा अस्तित्व जमाएँ
आज बरसों बाद सूखे पत्तों पर
बसंत ऋतु आई है
विचार रूपी कलियों पर
बहार खिल आई है
गहनता की फसल लहलहाई है
शायद इसी कारण
आज बरसों बाद
उठी है इच्छा हम कुछ कर दिखाएँ
अपना कोरा अस्तित्व जमाएँ।
15. कवि के मन में इच्छा उत्पन्न हुई है ……।
(a) कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य करने की (b) मन से बातें करने की
(c) खुशियाँ मनाने की (d) अपनी पहचान बनाने की
16. ‘सूखे पत्ते’ प्रतीक हैं ……………
(a) पतझड़ के (b) अकाल के
(c) मन के सूनेपन के (d) शुष्कता के
17. किन कलियों पर बहार का आगमन हुआ है?
(a) भाव रूपी कलियों पर (b) विचारों की कलियों पर
(c) छोटी नई कलियों पर (d) शुष्क कलियों पर
18. ‘गहनता की फ़सल’ से कवि का क्या आशय है?
(a) विचारों में परिपक्वता (b) अपना अस्तित्व
(c) लहलहाती फ़सलें (d) विचारों की गंभीरत
19. रिक्त स्थान हेतु दिए गए विकल्पों में उचित विकल्प चुनिए।
रामू की ………..केवल इसलिए हुई, क्योंकि राजीव उसकी ……. अधिक बुद्धिमान है।
(a) अपेक्षा, अपेक्षा (b) अपेक्षा, उपेक्षा
(c) उपेक्षा, अपेक्षा (d) उपेक्षा, उपेक्षा
20. निम्न पंक्ति में सही अलंकार का चयन कीजिए।
पानी विच मीन प्यासी।
मोहि सुनि सुनि आवै हासी॥
(a) विभावना (b) अतिशयोक्ति
(c) विशेषोक्ति (d) उपम
21. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
(a) राम, रामचरितमानस, गंगा (b) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(c) लखनऊ, आम, बुढ़ापा (d) ममता, वकील, पुस्तक
22. निम्नलिखित में क्या ‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) मंदाकिनी (b) भागीरथी
(c) कालिन्दी (d) सुरसरित
23. सही वर्तनी शब्द का चयन कीजिए।
(a) अवन्नति (b) श्रृंगार
(c) मुशकिल (d) मात्रभूमि
24. समूहार्थक शब्द चिन्हित कीजिए।
(a) पुरुष (b) स्त्री
(c) मनुष्य (d) भीड
25. “आंशिक’ शब्द में प्रत्यय क्या है?
(a) अ (b) क
(c) इक (d) शिक
26. ‘ नीचे दिए गए वाक्य के त्रुटिपूर्ण खण्ड को चिन्हित कीजिए, यदि कोई त्रुटि न हो तो (d) भाग को चिन्हित कीजिए।
(a) पुलिस द्वारा चोरी (b) का माल बरामद
(c) हो गया है (d) कोई त्रुटि नहीं
27. वधूमि का सन्धि विच्छेद है–
(a) वधू + उर्मि (b) वधू + ऊर्मि
(c) वधु + उर्मि (d) वधु + ऊर्म
28. भिन्नार्थक शब्द का चयन कीजिए।
(a) पावक (b) अनिल
(c) अनल (d) कृशान
29. “हर्ष’’ का विलोम बताएँ
(a) खुशी (b) विषाद
(c) उल्लास (d) आनन्द
30. गँदला, मैला, मलिन किस शब्द के पर्यायवाची हैं?
(a) प्रलय (b) धवल
(c) पंकिल (d) पामर
भाग-II: सामान्य बुद्धि परीक्षण
31. चार मोमबत्तियों, जिनके जलने की क्षमता क्रमशः 5 घण्टे, 4 घण्टे, 3 घण्टे एवं 2 घण्टे हैं, को एक कक्ष में । एक ही समय ज्वलित किया जाता है। उन्हें कक्ष में उस समय तक जलाया जाता है जब तक कक्ष में तीन मोमबत्तियाँ बुझ न जायें। यदि प्रत्येक मोमबत्ती को जलाने का खर्च ₹1.50 प्रति घण्टा हो तो कुल खर्च कितना होगा ?
(a) Rs. 16.50 (b) Rs. 18.00
(c) Rs. 19.50 (d) Rs. 21.00
32. यदि किसी घड़ी में 7 बजकर 30 मिनट हो रहे हों, तो, उस समय घण्टे एवं मिनट की सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ?
(a) 120° (b) 95°
(c) 75° (d) 45°
33. नीचे एक पासे के चार प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे में अंक 3 के विपरीत फलक पर कौन सा अंक होगा ?
(JPG)
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 6
34. नीचे दी गई आकृति में कुल कितने आयत हैं?
(JPG)
(a) 20 (b) 22
(c) 27 (d) 29
35. राम, श्याम से 315 दिन बड़ा है और कृष्ण, राम से 70 सप्ताह बड़ा है। यदि कृष्ण का जन्म बुधवार को हुआ था तो श्याम का जन्म किस दिन हुआ था?
(a) सोमवार (b) बुधवार
(c) शुक्रवार (d) शनिवार
36. एक स्थिति में ‘A’, ‘B’ से 4 वर्ष बड़ा है। इस स्थिति के 16 वर्ष बाद ‘A’ की आयु उसकी वर्तमान आयु की तीन गुना हो जायेगी और ‘B’ की आयु उसकी वर्तमान आयु की पाँच गुना हो जायेगी। यह बताइये कि शुरू की निर्दिष्ट स्थिति से 2 वर्ष पहले ‘A’ और ‘B’ की
आयु क्या थी?
(a) 6 वर्ष और 2 वर्ष (b) 10 वर्ष और 6 वर्ष
(c) 8 वर्ष और 4 वर्ष (d) 12 वर्ष और 8 वर्ष
37. एक व्यक्ति ‘A’ स्थान से ‘B’ स्थान तक 40 किमी प्रति घण्टा की गति से यात्रा करता है एवं अपनी गति 50% बढ़ाकर लौटता है। दोनों यात्राओं के लिये उसकी औसत गति क्या है?
(a) 36 किमी/घण्टा (b) 45 किमी/घण्टा
(c) 48 किमी/घण्टा (d) किमी/घण्ट
38. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F, तीन व्यक्ति प्रति पंक्ति के अनुसार दो पंक्तियों में बैठे हैं। E किसी भी पंक्ति के अन्त में नहीं है। D, F के बाईं ओर दूसरे| स्थान पर है। C, E को पड़ोसी है और D के विकर्णवत सम्मुख है। B, F का पड़ोसी है। उपरोक्त सूचना के
आधार पर B के सम्मुख कौन है?
(a) D (b) F
(c) A (d) E
39. 10 लीटर प्रति सेकेण्ड के दर से पानी भरने वाले पम्प द्वारा 80 सेमी x 60 सेमी x 50 सेमी आकार का हौज भरने में कितना संमय लगेगा?
(a) 12 सेकेण्ड (b) 24 सेकेण्ड
(c) 36 सेकेण्ड (d) 48 सेकेण्ड
40. छह व्यक्तियों L, M, N,P,0 और 8 में से प्रत्येक की। लम्बाई अलग-अलग है। N, 2 और P से लम्बा है। परन्तु M से छोटा है। P सिर्फ 0 से लम्बा है जबकि R सिर्फ L से छोटा है। निम्न में से कौन सा युग्म सबसे लम्बे और सबसे छोटे को प्रदर्शित करता हैं?
(a) M and P/M तथा P (b) P and Q/P तथा Q
(c) M and L/M तथा L (d) L and Q/L तथा Q
41. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) स्थान पर क्या आयेगा? 1331,2197,3375,4913,?
(a) 8288 (b) 7110
(c) 6859 (d) 9826
42. किसी आयताकार ब्लाक जिसका आयाम 4x6x8 सेमी है, को यदि 2 सेमी आयाम वाले छोटे-छोटे घनों में परिवर्तित कर दिया जाये, तो कुल कितने घन प्राप्त होंगे? –
(a) 12 (b) 24
(c) 36 (d) 48
43. अजय और विजय भाई हैं। राम विजय के पिता हैं। कमला राम की बहन है। प्रेमा राम की भाँजी है। शुभा कमला की नातिन है। अजय का शुभा से क्या सम्बन्ध है?
(a) भाई (b) ममेरा भाई
(c) मामा (d) भाँज
44. एक परीक्षा में 70% विद्यार्थी पेपर-I में उत्तीर्ण हुए और 60% विद्यार्थी पेपर-I में उत्तीर्ण हुए। 15% विद्यार्थी दोनों पेपरों में अनुत्तीर्ण हुए। जबकि 270 विद्यार्थी दोनों पेपरों में उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 600 (b) 580
(c) 560 (d) 540
45. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
(JPG)
(a) 37 (b) 47
(c) 56 (d) 42
46. इस प्रश्न में एक शब्द तथा उसके चार विकल्प दिये गये हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है जो दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता। उस विकल्प को चुनिये।
INTERVENTION
(a) ENTER (b) INVENTION
(c) INTENTION (d) ENTERTAIN
47. निम्नलिखित दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
1,5, 14, 30,55,91,?
(a) 121 (b) 136
(c) 142 (d) 140
48. निम्न प्रश्न में चिन्ह के बाईं ओर दी गई संख्याओं के अनुरूप दाईं ओर दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर सही विकल्प बतायें?
1529 : 72135 :: 23687 : ?
(a) 36999 (b) 47261
(c) 12968 (d) 69981
49. निम्नलिखित दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
4/9 , 9/20, 39/86
(a) 17/40 (b) 19/42
(c) 20/45 (d) 29/153
50. इस प्रश्न में दिये गये चार विकल्पों में से तीन विकल्प तार्किक रूप से सम्बन्धित हैं। उस शब्द को चुनिये जो अलग है –
(a) आचार्य कृपलानी (b) डॉ. राधाकृष्णन
(c) सी. वी. रमन (d) राजगोपालाचार
भाग-III: सामान्य बुद्धि परीक्षण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के लिए क्लिक करें
enquire ghostwriting services for novels.
ReplyDeletein this article we are sharing all the important details for jee main admit card 2020.click here to read the complete article
ReplyDelete