इतिहास के पन्नों में आज यानि 30 जून के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स में नजर आया और अमेरिका में बॉक्सर और एक्टर माइक टाइसन का जन्म हुआ। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–
30 जून, 1294 – स्विट्जरलैंड के बर्ने प्रांत से यहूदियों को बाहर निकाला गया।
30 जून, 1870 – अदा केपले यूएस में लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं।
30 जून, 1876 – सर्बिया ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
30 जून, 1894 – लंदन में टॉवर ब्रिज को खोला गया।
30 जून, 1914 – दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिए आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली बार गिरफ्तार किया गया।
30 जून, 1920 – इराक़ में आयतुल्लाह मिर्ज़ा मोहम्मद तक़ी शीराज़ी के नेतृत्व में जनता ने ब्रिटिश अतिग्रहणकारियों के विरूद्ध संघर्ष आरंभ किया।
30 जून, 1933 – फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया।
30 जून, 1934 – जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशियालिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफ़ाया कर दिया। हिटलर ने, जिसने इससे कुछ ही समय पहले कम्युनिस्टों का सर्वनाश कर दिया था आज के दिन पार्टी में अपने प्रतिस्पर्धियों का सफाया कर दिया।
30 जून, 1937
30 जून, 1938 – बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नजर आया।
30 जून, 1947 – भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई। 3 जून वर्ष 1947 को जब भारत के विभाजन की योजना की घोषणा हुई तो एक धारा यह रखी गई कि पंजाब और बंगाल के विभाजन की स्थिति में एक बाउंडरी आयोग बनाया जाए जो मुस्लिम और ग़ैर मुस्लिम क्षेत्रों के आधार पर भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब और बंगाल की नई सीमा का निर्धारण करेगा।
30 जून, 1948 – ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी इजरायल छोड़ स्वदेश रवाना हुयी।
30 जून, 1960 – अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का निर्णय लिया।
30 जून, 1960 – ज़ईर देश को स्वतंत्रता मिली और काज़ाववेबो इस देश के राष्ट्रपति तथा पैट्रिस लोमोम्बा प्रधान मंत्री चुने गये। स्वतंत्रता से पूर्व ज़ईर, बेल्जियम का उपनिवेश था।
यह भी जानें : 29 जून की भारत सहित विश्व की प्रमुख घटनाएं
30 जून, 1962 – रवांडा और बुरूंडी देश स्वतंत्र हुए।
30 जून, 1966 – अमेरिका का पहला महिला संगठन नेशनल आॅर्गनाइजेशन फॉर वुमेन का गठन किया गया।
30 जून, 1966 – अमेरिका में बॉक्सर और एक्टर माइक टाइसन का जन्म हुआ।
30 जून, 1985 – लेबनान में बंधक बनाए गए 39 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार किए गए।
30 जून, 1990 – पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया।
30 जून, 1994 – फ्रांस के तोलूज़ में ए-330 एयरबस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोग मारे गये।
30 जून, 2000 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी।
30 जून, 2005 – स्पेन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी गयी।
30 जून, 2012 – मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।
Comments
Post a Comment