28 जून का इतिहास | Today in History 28 June

इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 28 जून के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे 317 भाषाओं का ज्ञान रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्‍हा राव का जन्‍म हुआ और आईफोन के नाम से जाना जाने वाला ऐपल का पहला स्मार्टफोन को बाजार में आया। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–


28 जून, 1712 – प्रसिद्ध फ़्रान्सीसी विचारक और लेखक जॉन जैक रूसो का जन्म हुआ। उन्होंने अपना बचपन और जवानी का काल अत्यंत दरिद्रता की स्थिति में बिताया। 40 वर्ष की आयु में उन्होंने एक दार्शनिक के रूप में ख्याति प्राप्त कर ली और धीरे धीरे अपने विचारों और दृष्टिकोणों का प्रचार आरंभ कर दिया।
28 जून, 1748 – एम्सटरडेम में दो लाेगों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिये जाने के विरोध में भडके दंगो में 200 से अधिक लोग मारे गए।
28 जून, 1820 – टमाटर को बिना जहर वाली सब्जी साबित किया गया।
28 जून, 1838 – प्रसिद्ध बाँग्ला लेखक और देश के राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ।
28 जून, 1838 – ब्रिटेन की महारानी क्वीन विक्टोरिया की ताजपोशी लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में की गयी।
28 जून, 1846 – एंटोइन जोसेफ सैक्स ने सैक्सोफोन का पेटेंट कराया।
28 जून, 1873 – फ़्रांस के विख्यात जीव वैज्ञानिक डॉक्टर एलेक्सेस कार्ल का पेरिस में जन्म हुआ। वे सन 1900 ईसवी में डाक्टर बने उन्होंने शरीर के सजीव अंगो को शरीर से अलग सुरक्षित रखने के बारे में व्यापक अध्ययन किए। उन्होंने सन 1913 में नोबल पुरूस्कार प्राप्त किया।
28 जून, 1883 – हिन्दी के समाचार पत्र ‘दैनिक आज’ के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी शिवप्रसाद गुप्त का जन्म हुआ।
28 जून, 1919 – संयुक्त और घटक देशों के प्रतिनिधियों के बीच वार्सा शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते पर हस्ताक्षर से प्रथम विश्व युद्ध औपचारिक रूप से समाप्त हो गया।
28 जून, 1921 – 17 भाषाओं का ज्ञान रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्‍हा राव का जन्‍म हुआ।
28 जून, 1922 – आयरिश नागरिक युद्ध शुरू हुआ।
28 जून, 1926 – गोतलिएब डैमलर और कार्ल ब्रेंज की कंपनियों के विलय के साथ मर्सिडीज बेंज का जन्‍म हुआ।
28 जून, 1932 – इंग्लैंड ने लॉडर्स में तीन दिन के टेस्ट मैच में भारत को 158 रन हराकर एक टेस्ट की सीरीज जीती थी। इसमें दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था।
28 जून, 1941 – जर्मनी और रोमानिया के सैनिकों ने रूसी साम्राज्य के बेस्सारेबिया प्रांत की राजधानी किशिनेव में 11 हजार यहूदियों को हत्या कर दी।
28 जून, 1941 – जर्मनी की सेना ने पोलैंड के गैलिसिया पर कब्जा जमाया।
28 जून, 1952 – दक्षिण अफ्रीका नेता नेल्सन मंडेला को पहली बार जेल में डाला गया।

28 जून, 1956 – पोलैंड के पोज़नेन में दंगे भड़कने से 38 लोग मारे गये।
28 जून, 1960 – वेल्स के मोनमाउथशर की एक कोयला खदान में गैस से हुए धमाके में 37 खनिकों की मौत हुई।
28 जून, 1965 – पहली कमर्शियल सैटेलाइट अर्ली बर्ड (Intelsat I) ने कम्यूनिकेशन सर्विस शुरू की।

यह भी जानें : 27 जून की भारत सहित विश्व की प्रमुख घटनाएं

28 जून, 1972 – प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस का निधन हुआ।
28 जून, 1976 – भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा का जन्म हुआ।
28 जून, 1976 – अमेरिका के एयरफोर्स एकेडमी को पहली महिला का प्रवेश हुआ।
28 जून, 1981 – ईरान में एक हमले में 74 सरकारी अधिकारियों की मौत हो गयी।
28 जून, 1981 – चीन ने कैलाश और मानसरोवर के लिये सड़क मार्ग खोला।
28 जून, 1999 – रूमानिया ने अपनी वायु सेना में रूसी विमानों की उड़ान पर रोक लगाई।
28 जून, 2003 – इस्रायल-फ़िलिस्तीन पश्चिम एशिया में खून-ख़राबा रोकने के लिए क़दम उठाने पर सहमत।
28 जून, 2004 – इराक की राजधानी बग़दाद में एक छोटे से समारोह में अमेरीका ने इराक के शासन की बागडोर दोबारा इराकी लोगों को सौंप दी।
28 जून, 2004 – तुर्की के इस्तांबुल में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का 17वां शिखर सम्मेलन शुरु हुआ।
28 जून, 2006 – ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा पर बहुत बर्बर ढंग से ज़मीनी और हवाई आक्रमण कर दिया। विदित रूप से इस आक्रमण का उद्देश्य अपने उन दो नागरिकों का बदला लेना था जिन्हें फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने कार्यवाही करके मार दिया था।
28 जून, 2007 – जाफना के पूर्व प्रधानमंत्री किची मियाजावा का निधन हुआ।
28 जून, 2007 – आईफोन के नाम से जाना जाने वाला ऐपल का पहला स्मार्टफोन को बाजार में आया।
28 जून, 2012 – इराक में सिलसिलेवार बम धमाके में 14 लोग मारे गये और 50 घायल हो गये।
28 जून, 2012 – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार अमर गोस्वामी का निधन हुआ।

Comments