UP Police Constable Syllabus 2018 in Hindi
1. सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय (General Knowledge and Current Affairs)
(क) सामान्य ज्ञान (General Knowledge) – इतिहास (History), संस्कृति (Culture), भूगोल (Geography), अर्थशास्त्र (Economics), भारतीय संविधान (Indian Constitution), खेल (Sports), साहित्य (Literature), विज्ञान (Science), उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी (Specific Knowledge about Education, Culture and Social Custom of Uttar Pradesh), उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था (Revenue, Police and General Administration System in Uttar Pradesh), महिलाओं और बच्चों का संरक्षण (Protection of Women and Children), सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान (Basics/Fundamental of Information & Communication Technology), पर्यावरण ज्ञान (Environmental Studies), भाषा का मौलिक ज्ञान-हिन्दी व्याकरण (Basics of Language -Hindi Grammar)।
(ख) सामयिक विषय (Current Affairs) – राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ (Current Events of National and International importance), महत्वपूर्ण व्यक्तित्व (Important Personalities), नियुक्तियाँ (Appointments), पुरस्कार (Prize), प्रमुख स्थल (Important Places), प्रमुख समितियाँ एवं आयोग (Main Committees and Commissions), ज्वलन्त मुद्दे एवं विवाद (Burning Issues and Disputes), प्रमुख समझौते (Major Settlements), न्यायिक निर्णय (Judicial Decisions), पुस्तक और लेखक (Books and Authors), संक्षिप्त रूप (Abbreviations), विविध (Miscellaneous)।
2. तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)
समरूपता (Analogies), समानता (Similarities), भिन्नता (Differences), खाली स्थान भरना (Space visualization), समस्या को सुलझाना (Problem Solving), विश्लेषण और निर्णय (Analysis and Judgement), निर्णायक क्षमता (Decision-making), दृश्य स्मृति (Visual memory), विभेदन क्षमता (Discrimination), प्रेक्षण (Observation), सम्बन्ध (Relationship), अवधारणा (Concepts), अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning), शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figure classification), अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series), अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता (Abilities to deal with Abstract ideas and Symbols and their Relationships), अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य (Arithmetical Computations and other Analytical Functions)।
3. आंकिक क्षमता (Numerical Ability)
संख्या पद्धति (Number System), सरलीकरण (Simplification), दशमलव और भिन्न (Decimals and Fraction), महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक (H.C.F and L.C.M.), अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशतता (Percentage), लाभ और हानि (Profit and Loss), छूट (Discount), साधारण ब्याज (Simple Interest), चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest), भागीदारी (Partnership), औसत (Average), समय और कार्य (Time and Work), समय और दूरी (Time and Distance), सारणी और ग्राफ का प्रयोग (Use of Tables and Graphs), मेन्सुरेशन (Menstruation), विविध (Miscellaneous)।
PDF Download : UP Police Constable Syllabus 2018 in Hindi
Comments
Post a Comment