खुशखबरी! कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) Staff Selection Commission (SSC) ने आज से जून 2018 तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इसके तहत कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल-2017 टियर-2 परीक्षा 18 से 20 जनवरी के बीच जबकि 22 से 25 जनवरी के बीच जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रानिक एवं मैकेनिकल) परीक्षा-2017 (प्रथम पेपर) होगी। यह परीक्षाएं भी कंप्यूटर बेस्ड होंगी। मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2016 (द्वितीय पेपर) 28 जनवरी को होगी। यह परीक्षा विस्तृत उत्तरी होगी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2017 टियर-1 परीक्षा चार से 26 मार्च के बीच कंप्यूटर बेस्ड तथा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2017 टियर-3 परीक्षा 31 मार्च को तथा जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रानिक एवं मैकेनिकल) परीक्षा 2017 (द्वितीय पेपर) 29 अप्रैल को होगी। यह परीक्षाएं विस्तृत उत्तरी होंगी।
साथ ही, दिल्ली पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा 2016 पांच से आठ दिसंबर के बीच होगी। सीएपीएफ, सीआईएसएफ तथा दिल्ली पुलिस में एसआई एवं एएसआई परीक्षा-2017 (द्वितीय पेपर) 15 दिसंबर को होगी। यह दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड होंगी।
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2017 टियर-5 परीक्षा मई/जून में प्रस्तावित है। लोवर डिवीजन क्लर्क लिमिटेड डिपार्टमेंट कांपीटीटिव परीक्षा 2018 नौ जून को कंप्यूटर बेस्ड होगी। इसी तरह अपर डिवीजन क्लर्क लिमिटेड डिपार्टमेंट परीक्षा 2017 (पेपर-1 एवं 2) नौ एवं 10 जून को क्रमश: कंप्यूटर बेस्ड एवं विस्तृत उत्तरीय होगी। कंबाइंड जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2018 16 जून को तथा सिपाही (जीडी) सीएपीएफ परीक्षा 2017 18 से 28 जून के बीच में कंप्यूटर बेस्ड होगी।
एसएससी परीक्षा कार्यक्रम 2018 (SSC Exam Calendar 2018) जानने के लिए क्लिक करें
Comments
Post a Comment