CISCE : 10वीं पास करने लिए अब 33% अंक ही काफी


Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) - काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टि​फिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड में अब 10वीं में 33 फीसदी व 12वीं में 35 फीसदी अंक पाने वाले छात्र पास कहलाएंगे। सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं-12वीं में उत्तीर्ण अंकों के क्राइटेरिया में बदलाव किया है। यह बदलाव वर्ष 2019 की परीक्षाओं से लागू होंगे।

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिया पूरा समाचार पढ़े–

Comments