इतिहास के पन्‍नों में आज 28 अगस्त का दिन (देश-विदेश)


इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 28 अगस्त के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे भारत के जाने माने शायर फिराक गोरखपुरी का जन्म हुआ और बाराक ओबामा पहले अफ्रीकी अमरीकी बने जिनका नाम राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में पेश किया। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–


28 अगस्त, 1521 – तुर्की के सुल्तान सुलेमान प्रथम के सैनिकों ने बेलग्रेड पर कब्जा किया।
28 अगस्त, 1600 – मुगलों ने अहमदनगर पर कब्जा किया।
28 अगस्त, 1612 – सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने पुर्तग़ालियों को हराया।
28 अगस्त, 1825 – पुर्तगाल ने ब्राजील की स्वतंत्रता को मान्यता दी।
28 अगस्त, 1831 – ब्रिटेन के माइकल फैराडे ने पहली बार विद्युत परिवर्तित्र (ट्रांसफार्मर) का प्रर्दशन किया।
28 अगस्त, 1932 – नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति का गठन हुआ।
28 अगस्त, 1833 – ब्रिटिश दास उन्मूलन अधिनियम ने कानून का रूप लिया।
28 अगस्त, 1842 – ग्रेट ब्रिटेन और चीन ने नानकिंग की संधि पर हस्ताक्षर किये।
28 अगस्त, 1845 – प्रसिद्ध पत्रिका साइंटेफिक अमरीकन का पहला संस्करण छपा।
28 अगस्त, 1953 – सोवियत संघ ने पहला हाइड्रोजन बम विस्फोट किया।
28 अगस्त, 1858 – उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्‍स हर्शेल का जन्‍म हुआ।
28 अगस्त, 1867 – अमेरिका ने प्रशांत क्षेत्र में मिड वे द्वीप पर कब्जा किया।
28 अगस्त, 1896 – भारत के जाने माने शायर, लेखक और आलोचक रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी का जन्म गोरखपुर में हुआ।
28 अगस्त, 1898 – गुडइयर टायर कंपनी की स्थापना हुई।
28 अगस्त, 1904 – कलकता से बैरकपुर तक प्रथम कार रैली का आयोजन हुआ।
28 अगस्त, 1914 – प्रथम विश्‍व युद्ध की शुरुआत हुई।

पढ़े : भारतीय व विश्व इतिहास में 27 अगस्त का दिन

28 अगस्त, 1914 – न्यूजीलैंड सैनिकों ने जर्मन समोआ पर कब्जा किया।
28 अगस्त, 1916 – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इटली ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
28 अगस्त, 1922 – विश्व में पहली बार रेडियो पर 10 मिनट के लिए विज्ञान का कार्यक्रम प्रसारित किया गया। यह प्रसारण न्यूयार्क से हुआ था।
28 अगस्त, 1941 – रूस में जर्मन इंस्तजकमांडो ने 1469 यहूदी बच्चों की हत्या की।
28 अगस्त, 1945 – ब्रिटिश ने हांगकांग को जापान से मुक्त कराया।
28 अगस्त, 1947 – डॉ॰ भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार करने के लिये एक प्रारूप समिति का गठन किया गया।
28 अगस्त, 1956 – इंग्‍लैड ने ऑस्‍ट्रेलिया को हटाकर एशेज पर कब्‍जा जमाया।
28 अगस्त, 1957 – कांग्रेस ने नागरिक अधिकार अधिनियम, 1957 पारित किया।
28 अगस्त, 1966 – प्रिया दत्‍त का जन्‍म हुआ।
28 अगस्त, 1972 – साधारण बीमा कारोबार राष्‍ट्रीयकरण विधेयक पारित किया गया।
28 अगस्त, 1984 – सोवितय संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
28 अगस्त, 1986 – भाग्‍यश्री साठे शतरंज में ग्रैंडमास्‍टर बनने वाली पहली महिला बनी।
28 अगस्त, 1987 – कर्नल राबुका ने फिजी को गणराज्य घोषित किया।
28 अगस्त, 1990 – इराक़ ने कुवैत पर आक्रमण करके उसे अपना 19वॉ राज्य घोषित कर दिया।
28 अगस्त, 1991 – डेन ओब्रिवन ने डेकाथलोन में 8812 अंकों के साथ विश्व रिकार्ड बनाया।
28 अगस्त, 1996 – इंग्लैंड के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डायना ने औपचारिक तौर पर तलाक लिया।
28 अगस्त, 1996 – आर्कटिक द्वीप के स्पिट्सबर्गेन की पहाड़ी में वनुकोवो एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 141 लोगों की मौत हुई।
28 अगस्त, 2001 – जापान के 'एच-2 ए' रॉकेट का सफल प्रक्षेपण हुआ।
28 अगस्त, 2003 – कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे के लिए नासा की त्रुटिपूर्ण कार्य-संस्कृति को ज़िम्मेदार ठहराया गया।
28 अगस्त, 2008 – बाराक ओबामा पहले अफ्रीकी अमरीकी बने जिनका नाम अमरीका की एक बड़ी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में पेश किया।
28 अगस्त, 2008 – तृणमूल कांग्रस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए।
28 अगस्त, 2012 – मिश्र की सेना द्वारा चलाए गए ईगल अभियान के दौरान 11 संदिग्घ आतंकवादी मारे गए।
28 अगस्त, 2012 – चीन में सिचुआन प्रांत के शियाओजियावान कोयला खदान में हुए विस्फोट से 26 चीनी श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 21 लापता हो गये।
28 अगस्त, 2013 – गुजरात के वडोदरा शहर में तीन मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत हुई।


Comments