इतिहास के पन्‍नों में आज 27 अगस्त का दिन (देश-विदेश)


इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 27 अगस्त के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई और टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म हुआ। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–


27 अगस्त, 326 – रोम सम्राज्य के नव स्थापित नगर कुसतुनतुनिया को इस सम्राज्य के पूर्वी क्षेत्र की राजधानी चुना गया। यह नगर तत्कालीन शासक कैनसटैन्टीन के आदेश पर बनाया गया इस लिए इसका नाम भी कैन्सटैन्टीन पूल पड़ा।
27 अगस्त, 1604 – अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई।
27 अगस्त, 1781 – हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
27 अगस्त, 1789 – फ्रांस की नेशनल असेंबली ने नागरिक अधिकारों की घोषणा की।
27 अगस्त, 1828 – ब्राजील-अर्जेंटीना शांति वार्ता के दौरान उरुग्वे को स्वतंत्रता मिली।
27 अगस्त, 1859 – टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म हुआ।
27 अगस्त, 1870 – भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई।
27 अगस्त, 1907 – क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्‍म हुआ।
27 अगस्त, 1910 – मदर टेरेसा का जन्म हुआ। निर्धनों की सहायता के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति और सम्मान मिला। भारत के गरीबों और दुखियों की सेवा के लिए उन्हे वर्ष 1979 में नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
27 अगस्त, 1939 – जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।
27 अगस्त, 1942 – क्यूबा ने जर्मनी, जापान और इटली के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
27 अगस्त, 1950 – टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में आज ही के दिन बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया। प्रसारण की योजना बनाने के लिए दो महीने से भी ज़्यादा का समय लगा। दो घंटे का ये प्रसारण इंग्लिश चैनल के दूसरे छोर यानी फ्रांस से किया गया।
27 अगस्त, 1957 – अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया।
27 अगस्त, 1957 – मलेशिया में संविधान लागू हुआ।
27 अगस्त, 1958 – नाप तौल की मीट्रिक प्रणाली की शुरूआत हुई।
27 अगस्त, 1962 – नासा ने Mariner 2 स्‍पेस मिशन लांच किया।
27 अगस्त, 1972 – भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्‍म हुआ।
27 अगस्त, 1976 – भारतीय सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुईं।
27 अगस्त, 1976 – महान गायक मुकेश का जन्‍म हुआ।
27 अगस्त, 1979 – आयरलैंड में एक निजी नाव पर हुए बम धमाके में ब्रिटेन की महारानी के चचेरे भाई लॉर्ड लुईस माउंटबैटन की हत्या कर दी गई थी।
27 अगस्त, 1982 – आनंदमयी मां का निधन हुआ।
27 अगस्त, 1984 – सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
27 अगस्त, 1990 – वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया।
27 अगस्त, 1991 – मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
27 अगस्त, 1999 – सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजीनियर बनीं।
27 अगस्त, 2003 – 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।
27 अगस्त, 2003 – उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई।
27 अगस्त, 2006 – सुप्रसिद्ध भारतीय निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन हुआ।

Comments