इतिहास के पन्नों में आज यानि 29 जून के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षा मंत्री सरदार बलदेव सिंह का निधन हुआ और एप्पल का पहला स्मार्टफोन 'आईफोन' बाजार में आया। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–
29 जून, 1444 – सिकंदर बेग ने ऑटोमन साम्राज्य की सेना को हराया। 29 जून, 1613 – विलियम शेक्सपियर का ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ। 29 जून, 1659 – इवान विहोव्सकी के नेतृत्व वाली यूक्रेन की सेना ने प्रिंस त्रुबेत्सकॉय के नेतृत्व में रूसी सेना को कोनोटोप युद्ध में पराजित किया। 29 जून, 1850 – ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर रॉबर्ट पील घुड़सवारी के दौरान गिर गये जिसके तीन दिन बाद उनका निधन हो गया। 29 जून, 1864 – कनाडा में रेलवे दुर्घटना में 90 लोग मारे गए। 29 जून, 1913 – यूनान, सर्बिया, मोन्टे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गारिया का युद्ध आरंभ हुआ जो दूसरे बाल्कान युद्ध के नाम से जाना जाता है।
29 जून, 1932 – सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किये।
पढ़े : भारतीय व विश्व इतिहास में 28 जून का दिन
29 जून, 1960 – बीबीसी के अध्यक्ष ने घोषणा की कि संस्था का नया टेलीविज़न केंद्र टेलीविज़न जगत की दुनिया का 'हॉलीवुड' होगा।
29 जून, 1961 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षा मंत्री सरदार बलदेव सिंह का निधन हुआ।
29 जून, 1966 - अमेरिका ने उत्तरी वियतनाम के निकट ईंधन भंडारण की सुविधा पर बम गिराये।
29 जून, 1970 – पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मुश्ताक अहमद का जन्म पंजाब में हुआ। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज व लैग ब्रैक गुगली गेंदबाज थे। वैसे टीम में उनकी मुख्य भूमिका एक गेंदबाज की थी।
29 जून, 1974 – मारिया एस्तेला ईसाबेल मार्टिनेज़ दी पेरोन ने अर्जेन्टीना की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी।
29 जून, 1976 – सिशेल्स द्वीप समूह को स्वतंत्रता मिली इसके बाद से यह दिन इस देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
29 जून, 1991 – सोवियत संघ के विघटन के बाद पूर्वी ब्लाक के देशों का आर्थिक सहयोग संघ कामकोन को हंग्री की राजधानी बोडापेस्ट में एक सम्मेलन में भंग कर दिया गया।
29 जून, 2002 – अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश के कोलोनोस्कोपी उपचार शुरु होने की वजह से उप-राष्ट्रपति डिक चेने ने ढाई वर्ष तक कार्यकारी राष्ट्रपति का कार्य संभाला।
29 जून, 2007 – आईफोन के नाम से जाना जाने वाला एप्पल का पहला स्मार्टफोन बाजार में आया।
29 जून, 2012 – करीब 15 हजार परमाणु विरोधी आंदोलनकारियों ने तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के कार्यालय का घेराव किया।
29 जून, 2012 – हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूड और उनकी पत्नी केटी होम्स का तलाक हुआ था।
Comments
Post a Comment