इतिहास के पन्‍नों में आज 27 जून का दिन (देश-विदेश)

इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 27 जून के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक महाराज रणजीत सिंह का निधन हुआ और उड़नपरी के नाम से प्रसिद्ध पी.टी. ऊषा का जन्‍म हुआ। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–


27 जून, 1693 – लंदन में पहली महिला पत्रिका ‘लेडीज मरकरी’ का प्रकाशन हुआ।
27 जून, 1759 – ब्रिटेन के सेना अधिकारी जनरल जेम्स वोल्फ ने क्यूबेक पर कब्जा जमाने की शुरुआत की।
27 जून, 1838 – राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ।
27 जून, 1839 – सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक महाराज रणजीत सिंह का निधन हुआ।
27 जून, 1867 – बैंक ऑफ कैलिफाॅर्निया का संचालन शुरू हुआ।
27 जून, 1869 – जर्मनी के मशहूर गर्भविज्ञानी हैंस स्‍पेमैन का जन्‍म हुआ।
27 जून, 1880 – अमरीका की नेत्रहीन और अध्ययनकर्ता हेलेन एडम्ज़ केलर का जन्म हुआ। उन्होंने नेत्रहीनों की शिक्षा के विशेष प्रंबंध के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त की।
27 जून, 1914 – अमेरिका ने इथोपिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किये।
27 जून, 1939 – 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले संगीतकार आर.डी. बर्मन का जन्म हुआ।
27 जून, 1940 – सोवियत सेना ने रोमानिया पर हमला किया।
27 जून, 1957 – अमेरिका के लुसिआना और टेक्सास में आॅद्रे तूफान से 526 लोगों की मौत हुई।
27 जून, 1957 – ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।
27 जून, 1964 – उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पी.टी. ऊषा का जन्‍म हुआ।
27 जून, 1964 – तीन मूर्ति भवन को नेहरू संग्रहालय बनाया गया।
27 जून, 1967 – भारत में निर्मित पहले यात्री विमान एचएस-748 को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया।
27 जून, 1967 – लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया।
27 जून, 1977 – जेबूती देश को फ़्रांस के अधिकार से स्वतंत्रता मिली। हर वर्ष आज के दिन इस देश में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्सव मनाया जाता है।
27 जून, 1980 – इतालवी विमान के तेरीहिंस सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने से 81 लोगों की मौत हुई।
27 जून, 1981 – कंबोडिया ने अपना संविधान अपनाया।
27 जून, 1983 – नासा ने अंतरिक्ष यान एस-205 लांच किया।
27 जून, 1991 – स्लोवेनिया के स्वतंत्र होने के 48 घंटे बाद ही उसके छोटे गणतंत्र में यूगोस्लाविया की सेना टैंकों और विमानों के साथ दाखिल हो गई।
27 जून, 1993 – अमरीका ने 33 प्रक्षेपास्त्रों द्वारा इराक़ की राजधानी बग़दाद और उसके आस पास के क्षेत्रों को निशाना बनाया। अमरीका ने यह आक्रमण यह बहाना पेश करके किया कि इराक़ की सरकार तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज बुश की कुवैत यात्रा के दौरान उनकी हत्या की योजना में शामिल थी।
27 जून, 1998 – मलेशिया में कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला गया।
27 जून, 2007 – गोर्डन ब्राउन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने।
27 जून, 2008 – माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

Comments