इतिहास के पन्नों में आज यानि 28 मई के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे अमरीका में टेलीफ़ोन के आविष्कारक एलेग्ज़नडर ग्राहम बेल का जन्म हुआ और दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–
28 मई, 1414 – खिज्र खां ने दिल्ली की गद्दी पर कब्जा कर सैय्यद वंश की नींव रखी।
28 मई, 1674 – जर्मनी की संसद ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
28 मई, 1845 – कनाडा के क्यूबेक में आग से 1500 मकान नष्ट हो गए।
28 मई, 1847 – अमरीका में टेलीफ़ोन के आविष्कारक एलेग्ज़नडर ग्राहम बेल का जन्म हुआ। उन्हें बचपन से ही तकनीकी कामों से बहुत लगाव था। दस वर्ष के अध्ययन और शोधकार्य के बाद बल ऐसी मशीन बनाने में सफल हो गये जो ध्वनि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचा सकती हो। इसी मशीन का विकसित स्वरूप आज का टेलीफ़ोन है।
28 मई, 1883 – स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ।
28 मई, 1900 – चीन में बॉक्सर विद्रोहियों ने फेंगताई रेलवे स्टेशन को जलाया।
28 मई, 1908 – जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म हुआ।
28 मई, 1918 – अजरबैजान स्वतंत्र हुआ अौर लाेकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया।
पढ़े : भारतीय व विश्व इतिहास में 27 मई का दिन
28 मई, 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध के आरंभ में बेल्जियम पर, जिसने अपनी निष्पक्षता की घोषण की थी, नाज़ी जर्मनी का अधिकार हो गया।
28 मई, 1952 – यूनान में महिलाओं को मताधिकार मिला।
28 मई, 1959 – दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की।
28 मई, 1961 – मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना हुई।
28 मई, 1963 – बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान से करीब 22 हजार लोगों की मौत हुई।
28 मई, 1965 – धनबाद की ढोरी खदान में आग और विस्फोट से 400 लोगों की मौत हुई।
28 मई, 1967 – 65 साल के ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर नाव में दुनिया का चक्कर लगाकर घर पहुंचे।
यह भी जानें : 29 मई की भारत सहित विश्व की प्रमुख घटनाएं
28 मई, 1971 – सोवियत रूस ने मंगल ग्रह पर उतरने वाले पहले अंतरिक्ष यान मार्स-3 का प्रक्षेपण किया।
28 मई, 1996 – तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दिया।
28 मई, 1996 – रूस चेचेन्या को अधिकतम स्वायत्तता देने पर सहमत हुआ।
28 मई, 1998 – पाकिस्तान ने पहला परमाणु परिक्षण किया।
28 मई, 2002 – नेपाल में फिर आपातकाल लगा।
28 मई, 2008 – अमेरिका ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार नेताओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगाये।
28 मई, 2008 – नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत हुआ।
28 मई, 1414 – खिज्र खां ने दिल्ली की गद्दी पर कब्जा कर सैय्यद वंश की नींव रखी।
28 मई, 1674 – जर्मनी की संसद ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
28 मई, 1845 – कनाडा के क्यूबेक में आग से 1500 मकान नष्ट हो गए।
28 मई, 1847 – अमरीका में टेलीफ़ोन के आविष्कारक एलेग्ज़नडर ग्राहम बेल का जन्म हुआ। उन्हें बचपन से ही तकनीकी कामों से बहुत लगाव था। दस वर्ष के अध्ययन और शोधकार्य के बाद बल ऐसी मशीन बनाने में सफल हो गये जो ध्वनि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचा सकती हो। इसी मशीन का विकसित स्वरूप आज का टेलीफ़ोन है।
28 मई, 1883 – स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ।
28 मई, 1900 – चीन में बॉक्सर विद्रोहियों ने फेंगताई रेलवे स्टेशन को जलाया।
28 मई, 1908 – जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म हुआ।
28 मई, 1918 – अजरबैजान स्वतंत्र हुआ अौर लाेकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया।
पढ़े : भारतीय व विश्व इतिहास में 27 मई का दिन
28 मई, 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध के आरंभ में बेल्जियम पर, जिसने अपनी निष्पक्षता की घोषण की थी, नाज़ी जर्मनी का अधिकार हो गया।
28 मई, 1952 – यूनान में महिलाओं को मताधिकार मिला।
28 मई, 1959 – दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की।
28 मई, 1961 – मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना हुई।
28 मई, 1963 – बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान से करीब 22 हजार लोगों की मौत हुई।
28 मई, 1965 – धनबाद की ढोरी खदान में आग और विस्फोट से 400 लोगों की मौत हुई।
28 मई, 1967 – 65 साल के ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर नाव में दुनिया का चक्कर लगाकर घर पहुंचे।
यह भी जानें : 29 मई की भारत सहित विश्व की प्रमुख घटनाएं
28 मई, 1971 – सोवियत रूस ने मंगल ग्रह पर उतरने वाले पहले अंतरिक्ष यान मार्स-3 का प्रक्षेपण किया।
28 मई, 1996 – तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दिया।
28 मई, 1996 – रूस चेचेन्या को अधिकतम स्वायत्तता देने पर सहमत हुआ।
28 मई, 1998 – पाकिस्तान ने पहला परमाणु परिक्षण किया।
28 मई, 2002 – नेपाल में फिर आपातकाल लगा।
28 मई, 2008 – अमेरिका ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार नेताओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगाये।
28 मई, 2008 – नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत हुआ।
Comments
Post a Comment